Why Rolls Royce Cars are so Expensive? | Why Rolls Royce Cars are so Expensive in India | रोल्स रॉयस कार इतनी महंगी क्यों होती हैं?

Why Rolls Royce Cars are so Expensive: दोस्तों रोल्स-रॉयस कर को दुनिया का सबसे महंगा कार ब्रांड बताया जाता है रोल्स-रॉयस की सबसे सस्ती गाड़ी 5 करोड़ की आती है इतने में आप 6 Porchhe ब्रांड की कार खरीद सकते हैं। रोल्स-रॉयस दुनिया का सबसे लग्जरी कर बनाने वाली कंपनी है रोल्स-रॉयस गाड़ियां पहले से बना कर नहीं रखी जाती हैं इसे तभी बनाया जाता है जब कोई आर्डर प्लेस करता है पहले से रोल्स-रॉयस गाड़ियों को मैन्युफैक्चर करके नहीं रखा जाता हैं चलिए जानते हैं इस लेख में की रोल्स-रॉयस कारें इतनी महंगी क्यों होती हैं और भारत में रोल्स-रॉयस गाड़ी की कीमत कितनी है?

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Why Rolls Royce Cars are so Expensive? | Why Rolls Royce Cars are so Expensive in India
Why Rolls Royce Cars are so Expensive? | Why Rolls Royce Cars are so Expensive in India

customization on rolls royce cars

दोस्तों रोल्स-रॉयस गाड़ियों के महंगे होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि जब कोई भी व्यक्ति रोल्स-रॉयस गाड़ी खरीदने के लिए आर्डर करता है तो उसके पास कलर चूज करने के ऑप्शन बहुत ज्यादा होते हैं आप रोल्स-रॉयस गाड़ियों की 44000 कलर्स में कोई भी कलर चूज कर सकते हैं रोल्स-रॉयस गाड़ियों को कस्टमाइजेशन बहुत ही अलग तरह का होता है रोल्स-रॉयस गाड़ियों का कस्टमाइजेशन आप जैसा चाहेंगे वैसा कर सकते हैं यदि आप चाहते हैं कि उसमें कोई सीक्रेट कैबिनेट लगाया जाए तो वह भी किया जा सकता है यदि आप चाहते हैं कि रोल्स-रॉयस कर में कोई व्हिस्की कैबिनेट लगाया जाए तो वह भी किया जा सकता है रोल्स-रॉयस गाड़ियों की छत पर 16 00 इंडिविजुअल लाइट्स लगाई जाती हैं जिससे रोल्स-रॉयस गाड़ियों में बैठे हुए व्यक्ति को रात में ऐसा लगे कि वह तारे देखने लग रहा।

rolls royce cars are not mass produced

rolls royce cars are not mass produced जी हां दोस्तों रोल्स-रॉयस गाड़ियां पहले से बनाकर नहीं रखी जाती हैं एक रोल्स-रॉयस कर तभी बनाई जाती है जब कोई आर्डर दे और वही बाकी कंपनी की गाड़ियां पहले सीट ढेर सारी मैन्युफैक्चर करके रखी जाती हैं परंतु रोल्स-रॉयस के साथ ऐसा नहीं होता है रोल्स-रॉयस की गाड़ी तभी बनाई जाएगी जब आप कोई आर्डर प्लेस करते हैं इससे पहले रोल्स-रॉयस कर को मैन्युफैक्चर करके नहीं रखा जाता है।

Why Rolls Royce Cars are so Expensive? | Why Rolls Royce Cars are so Expensive in India | रोल्स रॉयस कार इतनी महंगी क्यों होती हैं?
Why Rolls Royce Cars are so Expensive? | Why Rolls Royce Cars are so Expensive in India

rolls royce car interior making

रोल्स-रॉयस कर के इंटीरियर डिजाइन भी बहुत ही लग्जरी होती है रोल्स-रॉयस गाड़ियों में वुडन फिनिश बहुत ही शानदार होता है इसके साथ ही रोल्स-रॉयस गाड़ी के इंटीरियर में छत पर 1600 इंडिविजुअल लाइट्स लगाई जाती हैं इसके साथ ही उसके विंडो में एसएससी का इस्तेमाल किया जाता है जिससे की धूप अंदर ना आ सके और वह बहुत मोटी और दो परतों में होती है रोल्स-रॉयस गाड़ियों का दरवाजा बटन की सहायता से खोला और बंद किया जा सकता है इसके साथ ही बहुत लग्जरी सिम भी प्रदान की जाती है और साथ ही में सभी पैसेंजर के लिए पर्सनल डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाती है ताकि लंबे सफर में उनका मनोरंजन होता रहे।

rolls-royce price in india top model

भारत में रोल्स-रॉयस कर की कीमत 5 करोड़ से लेकर 10 करोड रुपए तक है। इंडिया में अवेलेबल रोल्स-रॉयस की टॉप मॉडल कर रोल्स-रॉयस फैंटम की कीमत भारत में 10 करोड रुपए है।

Why Rolls Royce Cars are so Expensive? | Why Rolls Royce Cars are so Expensive in India | रोल्स रॉयस कार इतनी महंगी क्यों होती हैं?

Leave a Comment