Samsung Galaxy s24 Series Leaks इतने Features के इस तारीख को होगा Launch, यहां देखें Price & Specifications

Samsung Galaxy S24 launch date,Specification,Price and AI Features :- वर्ल्ड की सबसे बेस्ट स्मार्टफोन कंपनी samsung अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन galaxy s24 सीरीज को साल 2024 में लॉन्च करने की तैयारी में जुटा हुआ है samsung galaxy s24 की सीरीज के सभी फोन को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज लॉन्च होने से पहले ही सैमसंग फोन की स्पेसिफिकेशन और प्राइस लीक हो गई है। दोस्तों अगर साल 2024 में आप भी samsung galaxy s24 ultra या samsung galaxy S24 को खरीदना चाहते हैं और उसकी कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़िए।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Samsung Galaxy s24 Series Leaks
Samsung Galaxy s24 Series Leaks

overview – samsung galaxy s24 series specs in hindi

companysamsung
series Galaxy S24
display typeFlat display
process 8 Gen & exynos 2400
camera tripple camara setup with 50MP
Ram16GB

samsung galaxy s24 first look

वर्ष 2024 में सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज के अंतर्गत तीन फोन लॉन्च किए जाएंगे जिसमें samsung galaxy S24, Samsung Galaxy S24 plus और samsung galaxy S24 Ultra लॉन्च किया जाएगा सैमसंग s24 सीरीज में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगी। इसी के साथ सैमसंग गैलेक्सी s24 को साइज में थोड़ा बड़ा बनाया जाएगा। जिससे सैमसंग गैलेक्सी s24 की in hand feel और अच्छी हो सके। वही इस बार samsung galaxy s24 Series के अंतर्गत सभी फोंस में डिफरेंट कलर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया जाएगा।

latest features in samsung S24 series

Samsung कंपनी की तरफ से सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा तक का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन होने वाला है samsung galaxy s24 ultra स्मार्टफोन 16GB Ram के साथ मार्केट में लाया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में आपके फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगा। वहीं डिस्प्ले पर Gorilla glass Armor की शानदार प्रोडक्शन मिलेगी। सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा फोन में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है डिस्प्ले जो पहले बहुत ही कर्व थी अब सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज के सभी फोंस में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगी।

read : Google Adsense से महीने के लाखों कैसे कमाए | How to Earn 1000$ Dollars Per Month From Google Adsense

Samsung galaxy s24 series specs in india

Samsung galaxy s24 series specs की बात करें तो Samsung galaxy s24 में HD डिस्प्ले और samsung galaxy s24 plus में QHD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया किया है। वही samsung galaxy s24 ultra में 8 Gen का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है वही samsung galaxy s24 और Samsung Galaxy S24 plus में exynos 2400 का पावरफुल प्रोसेसर लगाया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज में कैमरा सेटअप की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरा दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 10 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा।

Samsung Galaxy s24 Series Leaks इतने Features के इस तारीख को होगा Launch, यहां देखें Price & Specifications

samsung galaxy S24 Ultra में icocell zoom anywhere का सबसे कूल फीचर्स मिलता है इसके अंतर्गत आपको samsung galaxy S24 Ultra में 200 mp image sensor लगाया गया है जिसे आप किसी भी फोटो को 200 एमपी तक जम कर सकते हैं और फोटो की क्वालिटी बिल्कुल भी खराब नहीं होगी।

read : Earn Money Online ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए मोबाइल से

top 4 ai features in samsung galaxy s24 ultra

samsung galaxy s24 ultra में ai की पांच बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। जो सैमसंग s24 अल्ट्रा फोन को और भी स्मार्ट बना देते हैं। आप सबको पता ही होगा कि सैमसंग अपना खुद का AI बना रहा है और उसके कुछ शानदार फीचर samsung galaxy s24 ultra में देखने को मिलेगा।

AI Genarative wallpaper

samsung galaxy s24 ultra में genarative AI wallpaper का शानदार फीचर देखने को मिलेगा जेनरेटिव वॉलपेपर के तहत आप किसी भी प्रकार का किसी भी कलर में AI के माध्यम से वॉलपेपर बना पाएंगे।

Drag And Drop Image

किसी भी इमेज की किसी ऑब्जेक्ट को आप drag करके दुसरे इमेज में drop कर सकते हैं और इमेज का png भी तुरंत क्रिएट कर सकते हैं।

Live translat

live translate के अंतर्गत samsung galaxy s24 ultra फोन से आप किसी से बात कर रहे हैं तो आप लाइव ट्रांसलेट किसी भी भाषा में कर सकते हैं यदि आपसे कोई दूसरे भाषा में बात कर रहा है तो उसकी बातों को आप किसी भी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं।

Circle search

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा फोन में circle search का AI फीचर्स मिलता है जिसके तहत आप किसी वीडियो या फोटो की किसी भी ऑब्जेक्ट पर सर्कल बना दीजिए आप उस ऑब्जेक्ट के बारे में सर्च कर पाएंगे और AI के माध्यम से उस ऑब्जेक्ट की सारी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

Samsung Galaxy s24 Series Leaks इतने Features के इस तारीख को होगा Launch, यहां देखें Price & Specifications

samsung s24 ultra price

samsung galaxy s24 series की फोन का प्राइस अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है एक्सपेक्ट यह किया जा रहा है कि सैमसंग s24 की कीमत ₹100000 तक हो सकती है वही s24 प्लस की बात करें तो 120000 के अंतर्गत आ सकता है और samsung galaxy s24 ultra के कीमत की बात करें तो 190000 तक मिल सकता है। यह सभी कीमत फोन की स्टोरेज पर डिपेंड करेगी।

read : Website Banakar Paise Kaise Kamaye वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए

FAQs related to Samsung galaxy s24 series in Hindi

सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज भारत में कब लांच होगी?

सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज भारत में जनवरी या फरवरी 2024 तक लॉन्च हो सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज में कितने फोन लॉन्च होंगे?

सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज में samsung के कुल तीन फोन लॉन्च किए जाएंगे।

सैमसंग s24 सीरीज में कौन सा प्रोसेसर होगा?

samsung galaxy S24 ultra में 8 gen का प्रोसेसर होगा और samsung galaxy S24 और s24 plus में exynos 2400 का प्रोसेसर लगाया गया है।

Leave a Comment