PM JANMAN Scheme पीएम मोदी ने जारी किए 1 लाख लाभार्थियों को आवास योजना की पहली किस्त, जानिए किसे मिलेगा लाभ

PM JANMAN scheme के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लाख लाभार्थियों को pm awas yojana gramin की पहली किस्त जारी कर दी है। पीएम जन मन योजना के तहत 2400 करोड रुपए का बजट बनाया गया था जिसकी पहली किस्त आज 15 जनवरी 2024 को 1 लाख परिवारों को जारी किया गया है आईए जानते हैं इस लेख के माध्यम से की प्रधानमंत्री के द्वारा जो लाख लाभार्थियों को pm janman yojana के तहत आवास योजना की जारी गई पहली किस्त किन्हें मिलेगी।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
PM JANMAN Scheme
PM JANMAN Scheme

overview – pm janman yojana

Scheme PM JANMAN scheme
benificiary indian citizen
held by indian government
scheme budget24000 CR
official Website Pmayg.gov.in

PM – JANMAN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 15 जनवरी 2024 को pm janman yojana की तहत पात्र एक लाख लाभार्थियों को आवास योजना की पहली किस्त जारी की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान लाभार्थियों से बातचीत भी की उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे सभी कोशिश करें कि दिवाली से पहले अपना पक्का मकान बनवा लें ताकि दिवाली अपने स्वयं के पक्का मकान में माना सकें।

pm janman yojana in hindi किसे मिलेगा लाभ

pm janman yojana की अंतर्गत पूरे देश और केंद्र शासित राज्यों में 75 आदिवासी समुदाय और जनजातीय लोगों को पीएम जनमन योजना का लाभ मिलेगा जिसकी पहली किस्त 15 जनवरी 2024 को जारी कर दी गई है। PM JANMAN scheme का प्रारंभ जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के लिए प्रारंभ किया गया था। ताकि जनजातीय और अत्यधिक आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के पास भी अपना खुद का पक्का मकान उपलब्ध हो सके।

read : PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Farmer registration form 2024 पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें

pm janman योजना में क्या लाभ मिलेगा

pm janman yojana के तहत विभिन्न लाभ प्रदान किया जाएगा। PM JANMAN scheme के तहत मिलने वाले लाभ की सूची नीचे दी गई है।

  • pm janman yojana की तहत गरीब और पिछड़ों की बस्तियों को सुरक्षित आवास प्रदान किया जाएगा और उनके लिए सुरक्षित और स्वच्छ पर जल उपलब्ध कराने की व्यवथा की जाएगी।
  • PM JANMAN scheme के अंतर्गत शिक्षा, बिजली, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य, पोषण, दूरसंचार के साधन उपलब्ध कराना।
  • प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत आदिवासी समुदाय के क्षेत्र में जनजातीय क्षेत्र में वंदन विकास केदो की स्थापना की जाएगी जिसे उपज और व्यापार की सुविधा बढ़ सकें इसके साथ ही इन इलाकों में सौर ऊर्जा प्रणाली और सौर स्ट्रीट लाइट स्थापित करने की व्यवस्था की जाएगी।
  • PM JANMAN योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर जनजाति है क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक स्थितियों का सुधार करना है।

read : PMKVY 4.0 Registration Eligibility Criteria 2024 Last Date पीएमकेवीवाई फ्री ट्रेनिंग तथा सर्टिफिकेट के साथ ₹8000 महीना प्राप्त करें

PM-JANMAN scheme launch date

PM-JANMAN scheme launch date – pm janman yojana की शुरुआत एक भाषण के दौरान जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर 15 नवंबर 2023 को किया गया था इस योजना के तहत कमजोर जनजातीय लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना और उन्हें पक्का मकान बनवाने की आर्थिक सहायता प्रदान करना।

PM-JANMAN का बजट कल 24000 करोड रुपए का रखा गया है। जिसके अंतर्गत आज 15 जनवरी 2024 को कमजोर जनजाति की एक लाख परिवारों को आवास योजना की पहली किस्त आज जारी कर दी गई है।

Read : Pradhan Mantri Awas Yojana New Registration 2024 प्रधान मंत्री आवास योजना 2024 रजिस्ट्रेशन नए लोग आवेदन करें

Leave a Comment