Maldives Controversy With India in Hindi मालदीप मंत्री ने मोदी जी की बेज़्यती क्यों की, जाने पूरा मामला

मालदीव्स और इंडिया के बीच कंट्रोवर्सी बहुत तेज है इन दिनों twitter पर #bycottMaldives ट्रेंड कर रहा है इस समय भारत और मालदीप के बीच ट्वीट का जंग छिड़ हुआ है इसलिए के माध्यम से maldives controversy with india in hindi हिंदी संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
maldives controversy with india in hindi
maldives controversy with india in hindi

मालद्वीप समूह आधिकारिक तौर पर मालद्वीप गणराज्य हिंद महासागर में स्थित एक द्वीप देश है जो मिनिकॉय आइलैंड और चागोस मालद्वीप समूह के बीच स्थित है मालदीव्स एक टूरिज्म देश है जहां पर विदेश से भारी संख्या में लोग घूमने और अपनी छुट्टियां बिताने जाते हैं माल द्वीप best beaches in the world के लिए जाना जाता है यहां समुद्र का पानी नीला है और समुद्र से सफेद रेत लगी हुई है मालद्वीप के बीच में पानी के अंदर विला बने हुए हैं मालद्वीप में लोग अपनी छुट्टियां बिताने तथा प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए जाते हैं मालद्वीप टूरिज्म से मालद्वीप इकोनामी का बड़ा हिस्सा जनरेट होता है।

भारत और मालद्वीप के बीच कॉन्ट्रोवर्सी क्यों हो रही है

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप की यात्रा करने गए थे। लक्षद्वीप पहुंचकर नरेंद्र मोदी निलक्ष्यद्वीप समुद्र के किनारे कुछ फोटो खींचकर ट्विटर पर अपलोड किया और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि लक्ष्यदीप एक बहुत ही अच्छी जगह है और लोगों को वहां आने के लिए अप्रोच किया।

read : MS Dhoni Smoking Video Viral महेंद्र सिंह धोनी की सिगरेट पीते वीडियो हुई वायरल जाने क्या है सच्चाई

इसके बाद मालदीप की महिला मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक the indian prime minister as a clown and a puppet of Israel टिप्पणी की थी इस मुद्दे को भारत में मलद्वीप की मोहम्मद मुइजू सरकार के समक्ष उठाया था मामले में भारतीय उच्चायुक्त ने मंत्री की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है। मालदीप की महिला मंत्री मरियम सीमा ने प्रधानमंत्री के फोटो अपलोड करने पर ट्वीट कर यह बताया कि भारतीय मालदीप जाकर गंदगी फैलाते हैं तथा महंगे रिसॉर्ट में नहीं रुकते हैं।

मालदीव का भारत से क्या संबंध है?

1965 में मालदीप की आजादी के बाद उसे मान्यता देने और देश के साथ राजनीतिक संबंध स्थापित करने वाला पहला देश भारत था। 1965 के बाद जब मालदीप में राजनीतिक विषयों को लेकर विवाद छुड़ा हुआ था तब भारत ने मालदीप की मदद की थी। भारत ने मालदीप में 6.74 किलोमीटर लंबी ब्रिज बनाने मी आर्थिक रूप से मदद की यह ब्रिज मालदीप की कई आइलैंड को जोड़ता है। भारत ने मालदीप को नेशनल डिफेंस ट्रेनिंग का 70% बताया है। इतना नहीं भारत में मालदीप को एयरक्राफ्ट्स भी दिए हैं।

कॉन्ट्रोवर्सी का मालद्वीप पर पड़ा बुरा असर

मालदीप और इंडिया कंट्रोवर्सी के बीच मालदीप के लिए बहुत बुरी खबरें आ रही हैं भारत की ओर से मालदीप के लिए जाने वाली सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। देश की बड़ी ट्रैवल कंपनी EaseMytrip मालदीप की सभी फ्लाइट बुकिंग को कैंसिल कर दिया है कंपनी के को फाउंडर और CEO Nishant pitti ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि देश की एकजुट में शामिल होते हुए इजी माय ट्रिप ने मालदीप की सभी फ्लाइट बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है।

Maldives Controversy With India in Hindi मालदीप मंत्री ने मोदी जी की बेज़्यती क्यों की, जाने पूरा मामला
maldives controversy with india in hindi

read : MS Dhoni Smoking Video Viral महेंद्र सिंह धोनी की सिगरेट पीते वीडियो हुई वायरल जाने क्या है सच्चाई

मलद्वीप को लेकर क्या है भारतीयों की प्रतिक्रिया

मालद्वीप की मंत्री के आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भारत के सेलिब्रिटी चाय क्रिकेटर हो या बॉलीवुड एक्टर सभी नरेंद्र मोदी की पक्ष में और लक्षद्वीप को बढ़ावा देते हुए मालदीप ना जाने का आग्रह किया है अक्षय कुमार का कहना है कि जब हमारे पास लक्षद्वीप जैसी सुंदरता मौजूद है तो हम क्यों मालद्वीप जाएं वहीं सलमान खान भी भारत के लक्षद्वीप को लेकर बड़ी बात कही है जिसे पूरा इशारा मालदीप छोड़कर लक्षद्वीप जाने को लेकर है।

वहीं भारतीयों की तरफ से मालदीप के लिए 8000 से अधिक टिकट कैंसिल कर दी गई है तथा 500 से अधिक होटल बुकिंग भी कैंसिल कर दी गई है। क्रिकेट की दुनिया के बड़े हाथ की सचिन तेंदुलकर भी इस समय लक्षद्वीप को घूम रहे हैं और वहां से उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करते हुए लक्ष्य द्वीप की तारीफ की है और लोगों को लक्ष्य द्वीप घूमने के लिए अप्रोच किया है।

Leave a Comment