Apple Vision Pro Explained in Hindi Features Price एप्पल विजन प्रो क्या है?

apple vision pro headset review : एप्पल विजन प्रो काफी समय से चर्चा में बना हुआ है एप्पल विजन प्रो को ऑफीशियली अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है इंडिया में अभी लॉन्च नहीं हुआ है यदि आप सभी एप्पल विजन प्रो डिवाइस को खरीदना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इसकी प्राइस क्या है और इसमें क्या फीचर्स मिलेंगे तो इस लेखक को अंत तक अवश्य पढ़िए इस आर्टिकल में apple vision pro features और apple vision pro price in india के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

हाल ही में एप्पल कंपनी की तरफ से उनका लेटेस्ट टेक प्रोडक्ट apple vision pro लॉन्च कर दिया गया है आजकल आप सभी सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सारे लोगों को एप्पल हेडसेट लगाए हुए देख रहे होंगे , apple vision pro के साथ लोग ड्राइविंग कर रहे हैं। इसके साथ ही एप्पल विजन प्रो का इस्तेमाल करके वह सभी वीडियो गेम और मूवी इत्यादि देख रहे हैं हाल ही में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी apple vision pro हेडसेट के साथ इंडिया वर्सेस इंग्लैंड का टेस्ट मैच देखा। आइए Apple Vision Pro Explained in Hindi Features Price के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Apple Vision Pro Explained in Hindi Features Price
Apple Vision Pro Explained in Hindi Features Price

apple vision pro क्या है कैसे काम करता है

जब सबसे एक्सपेंसिव और हाई टेक्नोलॉजी की बात होती है तब एप्पल का नाम सामने आता है एप्पल टेक्नोलॉजी की पूरी काया पलट करने जा रहा है क्योंकि एप्पल विजन प्रो हेडसेट को एप्पल कंपनी की तरफ से ऑफीशियली लॉन्च कर दिया गया है एप्पल विजन प्रो को AR और VR की तकनीक के साथ तैयार किया गया है इसमें मल्टी टास्किंग फीचर्स दिया गया है कंपनी की तरफ से इसमें 3D कैमरा भी लगाया गया है और एप्पल कंपनी की तरफ से इसका नाम कंप्यूटिंग डिवाइस रखा गया है।

apple vision pro headset review

apple vision pro डिवाइस एक मोटे चश्मे की तरह है जिसे आप अपनी आंखों पर पहन लेते हैं इसके बाद आप सामने कई विंडो ओपन कर सकते हैं फोटो गैलरी वीडियो या कुछ भी 3d मे देख सकते हैं इसमें आप वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। Apple के इस नए डिवाइस apple vision pro के साथ आसपास के सारे स्पेस में 3D एक्सपीरियंस ले सकते हैं एप्पल हेडसेट के साथ आप बिना टीवी के भी सामने टीवी देख सकते हैं और लाइव मैच भी देख सकते हैं ऐसा आपको लगेगा कि आप बहुत बड़े टीवी पर मैच देख रहे हैं और इसका साइज भी बड़ा और छोटा कर सकते हैं apple vision pro हेडसेट के साथ आप अपने आसपास कई कंप्यूटर विंडोज (Apps) ओपन कर सकते हैं।

apple vision pro
apple vision pro

apple vision pro features

  • apple vision pro में आप एक ही समय पर मल्टीटास्किंग कर सकते हैं।
  • मल्टीटास्किंग के दौरान आसपास के सारे टैब्स को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
  • apple vision pro को आप अपनी आंखों आवाज और हाथों की मदद से नेविगेट कर सकते हैं।
  • अपने हाथों की उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए Apple vision pro के tab को जूम इन और ज़ूम आउट कर सकते हैं।
  • एप्पल विजन प्रो के माध्यम से आप 3D एक्सपीरियंस कर सकते हैं 3D एक्सपीरियंस में आप गेम खेल सकते हैं वीडियो देख सकते हैं।
  • एप्पल विजन प्रो के साथ आप डायनासोर से लेकर अन्य जानवरों का बिल्कुल अलग 3D एक्सपीरियंस कर सकते हैं आपको ऐसा लगेगा कि आप असली में डायनासोर देख रहे हैं।
  • इसके साथ ही apple vision pro इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग का भी ऑप्शन मिलता है।
apple vision pro

apple vision pro price in india

apple vision pro price की बात करें तो अमेरिका में इसकी कीमत $3499 डॉलर है। भारत में apple vision pro की कीमत लगभग चार लाख रुपए तक हो सकती है। एप्पल विजन प्रो आधुनिक सुविधाओं से लैस है AI टेक्नोलॉजी और 3D एक्सपीरियंस का अनुभव प्रदान करता है।

Leave a Comment